उत्तराखंडदेहरादून

आपदा के मद्देनज़र बीकेटीसी का बड़ा फैसला — चारधाम यात्रा मार्ग पर तीर्थयात्रियों को निशुल्क मिलेगा आवास

देहरादून/ यूके न्यूज 18। उत्तरकाशी जनपद के श्री गंगोत्री धाम मार्ग स्थित धराली क्षेत्र में हाल ही में हुई भीषण अतिवृष्टि और आपदा के कारण हुई जन-धन की क्षति पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने चारधाम यात्रा पर आए तीर्थयात्रियों से मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा करने की अपील की है।

आपदा की गंभीरता को देखते हुए बीकेटीसी अध्यक्ष ने यात्रा मार्ग पर स्थित समिति के सभी विश्राम गृहों और धर्मशालाओं को तीर्थयात्रियों के लिए निशुल्क उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया है। यह निर्णय विशेष रूप से बरसात के मौसम में किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा या संकट के समय यात्रियों को सुरक्षित एवं सुलभ आश्रय उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लिया गया है।

बीकेटीसी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इस यात्रा वर्ष के दौरान वर्षा ऋतु में आपदा जैसी स्थिति में तीर्थयात्रियों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। समिति के ऋषिकेश, देवप्रयाग, टिहरी, घनशाली, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, गुप्तकाशी, सोनप्रयाग, चमोली, नंदप्रयाग, जोशीमठ तथा बदरीनाथ धाम सहित कई स्थानों पर विश्राम गृह स्थित हैं, जो अब आपदा की स्थिति में निशुल्क उपलब्ध रहेंगे।

गौरतलब है कि भारी बारिश के कारण बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा मार्ग पर कई स्थानों पर मार्ग अवरुद्ध हो चुका है, जिससे तीर्थयात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है। ऐसे समय में बीकेटीसी द्वारा लिया गया यह निर्णय न केवल तीर्थयात्रियों के लिए राहतकारी है, बल्कि उत्तराखंड सरकार की आपदा प्रबंधन नीति के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

 

 

Related Articles