देहरादून

राष्ट्रीय विज्ञान क्विज़ 2025: देशभर के छात्रों ने दिखाई वैज्ञानिक प्रतिभा

यूकॉस्ट एवं डीएनए लैब्स क्रिस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन

देहरादून, 13 सितंबर। उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) और डीएनए लैब्स क्रिस के संयुक्त तत्वावधान में आज यूकॉस्ट के विमर्श सभागार में राष्ट्रीय विज्ञान क्विज़ 2025 का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. अंकिता सिंह (डिप्टी डायरेक्टर एवं क्वालिटी मैनेजर, NABL) के स्वागत भाषण से हुआ।

वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार को बढ़ावा

यूकॉस्ट के वैज्ञानिक डॉ. राजेंद्र सिंह राणा ने बताया कि महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत के निर्देशन में राज्य के समस्त जनपदों, विशेषकर सीमांत क्षेत्रों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से जुड़े विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
डीएनए लैब्स क्रिस के प्रबंध निदेशक एवं वैज्ञानिक डॉ. नरोत्तम शर्मा ने छात्रों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने और नवाचार की भावना को बढ़ावा देने की प्रेरणा दी।

पाँच रोचक राउंड, तीव्र प्रतिस्पर्धा

क्विज़ में देशभर के 15 विश्वविद्यालयों से आए 80 से अधिक स्नातक एवं परास्नातक विद्यार्थी शामिल हुए। प्रतियोगिता पाँच रोचक राउंड्स में आयोजित हुई:

Mark Your Fate (MCQ राउंड): विज्ञान की विभिन्न शाखाओं से प्रश्न।

Atomic Gestures: फार्मा, बायोटेक्नोलॉजी व मॉलिक्यूलर बायोलॉजी आधारित।

Fastest Finger First (बज़र राउंड): 50 त्वरित प्रश्न, सिनेमा आधारित घटनाओं सहित।

Rapid Fire (Do or Die): व्यक्तिगत त्वरित प्रश्नोत्तरी।

If You Know, You Know (फाइनल शोडाउन): उत्तर के साथ तर्क बताने वाला निर्णायक राउंड।

प्रतिभागियों ने शानदार वैज्ञानिक समझ, त्वरित निर्णय क्षमता और टीम भावना का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल द्वारा घोषित परिणाम इस प्रकार रहे:

प्रथम स्थान: इशिता, मणिपाल विश्वविद्यालय

द्वितीय स्थान: बीना, एसबीएस विश्वविद्यालय

तृतीय स्थान: प्रियांशु, सीआईएमएस कॉलेज

समापन अवसर पर श्री विपिन नौटियाल (सेक्शन इंचार्ज, पैथोलॉजी) ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और इस आयोजन को विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्धक अनुभव बताया।

Related Articles