
देहरादून, 13 जुलाई 2025
हरि बद्री नमा महासमिति देहरादून द्वारा प्रकाश ट्रस्ट के सौजन्य से रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सैनिक कॉलोनी नवादा स्थित प्रकाश ट्रस्ट कार्यालय में किया गया। समारोह का उद्देश्य वर्ष 2025 में कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित करना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. किरन “जयदीप” (पूर्व निदेशक) एवं विशिष्ट अतिथि वार्ड 96 नवादा के लोकप्रिय पार्षद श्री वीरेंद्र वालिया रहे। समारोह का आरंभ महासमिति के महासचिव श्री विजय राम मझेड़ा द्वारा संगठन की गतिविधियों की प्रस्तुति से हुआ, जिसमें अब तक किए गए सामाजिक कार्यों का उल्लेख किया गया।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रज्ञा क्षेत्री, आयुषी रावत, दिया मेहर, समीर बुटोला, स्नेहा, अदिति जोशी, अक्षित सिंह, अगस्त्य फर्सवान, आर्यन रमोला, अक्षित भंडारी, अक्षत भंडारी, आकांक्षा रावत और अक्षिता बिष्ट सहित कुल 13 मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक, महासमिति के सदस्यगण, क्षेत्रीय समितियों के प्रतिनिधि, संरक्षक डॉ. सुभाष पुरोहित, अध्यक्ष श्री बलवंत सिंह पंवार, कोषाध्यक्ष श्री शोभाराम नौटियाल, कार्यक्रम संयोजक व वरिष्ठ सलाहकार श्री कुंवर सिंह पुंडीर, उपाध्यक्ष श्रीमती गौरी रौतेला एवं श्रीमती संगीता रावत, सलाहकार श्री सुदर्शन कुंवर सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
डॉ. किरन जयदीप ने महासमिति के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में महिलाओं के लिए भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया। डॉ. सुभाष पुरोहित ने प्रकाश ट्रस्ट की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
अध्यक्ष श्री बलवंत सिंह पंवार ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। समारोह का सफल संचालन संयुक्त रूप से श्री कुंवर सिंह पुंडीर और श्रीमती गौरी रौतेला द्वारा किया गया।