
देहरादून। कांवड़ मेले को लेकर 11 जुलाई से 23 जुलाई तक देहरादून शहर से बाहर जाने वाले वाहनों के लिए ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि विशेष रूप से 21 जुलाई से 23 जुलाई तक डाक कांवड़ के समय हरिद्वार की ओर यात्रा से बचें, ताकि यात्रियों व कांवरियों को कोई असुविधा न हो और ट्रैफिक सुचारू रूप से संचालित रह सके।
सामान्य दिनों (11 जुलाई से 19 जुलाई) के लिए यातायात प्लान:
दिल्ली जाने वाले वाहन:
आईएसबीटी (देहरादून) → छुटमलपुर → देवबंद → रामपुर तिराहा (मुज़फ़्फरनगर) → मेरठ → दिल्ली
हरिद्वार जाने वाले वाहन:
रिस्पना पुल → जोगीवाला → नेपाली फार्म → हरिद्वार
सहारनपुर जाने वाले वाहन:
आईएसबीटी (देहरादून) → छुटमलपुर → सहारनपुर
हल्द्वानी / नैनीताल / कुमाऊं क्षेत्र:
रिस्पना → जोगीवाला → नेपाली फार्म → हरिद्वार → नजीबाबाद → हल्द्वानी / नैनीताल / अन्य जनपद
पौड़ी / रुद्रप्रयाग / चमोली जाने वाले वाहन:
रिस्पना पुल → जोगीवाला → भानियावाला → रानीपोखरी → ऋषिकेश → भद्रकाली → तपोवन → व्यासी → श्रीनगर → पौड़ी / रुद्रप्रयाग / चमोली
टिहरी / उत्तरकाशी:
देहरादून → मसूरी → सुआखोली / धनोल्टी → चंबा → उत्तरकाशी / टिहरी
यमुनोत्री / गंगोत्री जाने वाले वाहन:
शिमला बाईपास → धूलकोट → विकासनगर → नैनबाग → नौगांव → बड़कोट → यमुनोत्री / गंगोत्री