उत्तराखंड

मुख्यमंत्री धामी ने दिए जिलाधिकारियों को निर्देश: वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों में रहें ग्राउंड ज़ीरो पर, फर्जी दस्तावेजों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और राज्य में लगातार हो रही वर्षा के दृष्टिगत उन्हें सजग और सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी अपनी पूरी टीम के साथ ग्राउंड ज़ीरो पर रहें और सभी व्यवस्थाओं की निगरानी स्वयं करें।

मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि अतिवृष्टि के कारण बाधित सड़कों को शीघ्र खोला जाए, साथ ही क्षतिग्रस्त पेयजल और विद्युत लाइनों की मरम्मत प्राथमिकता के आधार पर की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क मार्ग बंद होने की स्थिति में वैकल्पिक आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जलभराव से निपटने के लिए पूर्व तैयारियां पूर्ण रखें जाएं। फसलों को हुई क्षति का शीघ्र आकलन कर सहायता की व्यवस्था की जाए।

मुख्यमंत्री ने फर्जी दस्तावेजों को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए निर्देश दिए कि गलत तरीके से बने राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि मामलों की जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। इसमें संलिप्त कर्मचारियों को भी बख्शा न जाए।

उन्होंने ‘ऑपरेशन कालनेमी’ के तहत आस्था की आड़ में जनता को गुमराह करने वालों पर नियमित रूप से कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही सभी जनपदों में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को भी नियमित रूप से संचालित करने को कहा।

स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को शासकीय अस्पतालों का नियमित निरीक्षण करने को कहा। दवाओं की उपलब्धता, डॉक्टरों की उपस्थिति, उपकरणों की स्थिति और स्वच्छता की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था की हकीकत जानेंगे।

वर्षा के बाद अवस्थापना विकास कार्यों में तेजी लाने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि सड़कों, पुलों, नालियों सहित सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता पर नजर रखी जाए। राज्य और केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की भी नियमित समीक्षा की जाए।

मुख्यमंत्री ने सरकारी कार्यालयों में स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने के निर्देश देते हुए आम जनता को ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान से जोड़ने के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम चलाने की बात कही।

पंचायत चुनाव की सफलता के लिए मुख्यमंत्री ने राज्य निर्वाचन आयोग, प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षा बलों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सभी की समर्पित सेवा और कर्तव्यनिष्ठा से पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक ढंग से संपन्न हो सके हैं।

बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, विनय शंकर पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमन, आदि उपस्थित रहे।

 

Related Articles