उत्तराखंड आपदा राहत में जुटा केंद्र, पीएम मोदी ने दी 1200 करोड़ की मदद : हेमंत द्विवेदी

देहरादून/ यूके न्यूज 18।
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के सच्चे हितैषी हैं और उन्होंने हर आपदा की घड़ी में संवेदनशीलता दिखाई है। श्री द्विवेदी ने बताया कि आपदा राहत कार्यों को गति देने के लिए केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को 1200 करोड़ रुपये की फौरी मदद दी है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन में रिकॉर्ड कार्य किए हैं, जिन्हें स्वयं प्रधानमंत्री ने भी सराहा है। श्री द्विवेदी के अनुसार, केंद्र और राज्य सरकार मिलकर प्रभावित परिवारों के आंसू पोछने में जुटे हैं और धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि विपक्ष को इस कठिन समय में सकारात्मक सोच अपनानी चाहिए, लेकिन अनर्गल टिप्पणी करना उसकी पुरानी आदत बन चुकी है।
श्री द्विवेदी ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और राज्य सरकार के प्रयासों से उत्तराखंड जल्द ही आपदा से उबर जाएगा।