
देहरादून, 19 मार्च 2025 – उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) द्वारा देहरादून के सीआईएमएस संस्थान, कुंआवाला में “चतुर्थ विज्ञान प्रयोगधर्मी महिला सम्मान-2025” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य की 16 ग्रामीण महिला उद्यमियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने विज्ञान के अनुप्रयोगों के माध्यम से समाज में अनुकरणीय कार्य किए हैं।
यूसर्क की निदेशक प्रो. (डॉ.) अनीता रावत ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि संगठन ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने, रोजगारपरक बनाने और शिक्षित करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि विज्ञान के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना राज्य के विकास के लिए बेहद आवश्यक है।
मुख्य अतिथि नगर निगम आयुक्त, श्रीमती नमामी बंसल (आईएएस) ने महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बालिकाओं और महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और उनके लिए रोजगार के अवसर सृजित करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. जगमोहन सिंह राणा ने पहाड़ी क्षेत्रों में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके सामूहिक प्रयासों से पलायन रोकने में मदद मिली है। उन्होंने इस मॉडल को पूरे राज्य में लागू करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
समाजसेवी एवं शिक्षाविद् श्रीमती रंजना रावत ने ग्रामीण महिलाओं के उत्थान के लिए इस तरह के आयोजनों को आवश्यक बताया। एडवोकेट ललित जोशी (सीआईएमएस, देहरादून) ने ग्रामीण क्षेत्रों में महिला उद्यमिता को लेकर आ रही चुनौतियों पर चर्चा की और कहा कि महिला उद्यमियों को और अधिक प्रोत्साहन देने की जरूरत है।
कार्यक्रम में यूसर्क की वैज्ञानिक डॉ. ओम प्रकाश नौटियाल ने सभी अतिथियों का परिचय कराया, जबकि डॉ. मंजू सुन्दरियाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस वर्ष राज्य के 09 जिलों से 16 ग्रामीण महिला उद्यमियों को ‘विज्ञान प्रयोगधर्मी महिला सम्मान’ से नवाजा गया। प्रत्येक सम्मानित महिला को रु. 5000 की धनराशि, प्रशस्ति पत्र, शॉल एवं स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।
सम्मानित महिलाओं की सूची
तृतीय विज्ञान प्रयोगधर्मी महिला सम्मान
- सुश्री कविता पाल (कविता ऑर्गेनिक्स, डोईवाला, देहरादून)
- श्रीमती भवानी देवी (लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह, चमोली)
- श्रीमती सरोजनी देवी (गिरसा, चमोली)
- श्रीमती शिवानी बिष्ट (नैनीताल)
- श्रीमती अनुप्रिया रावत (हर्षिल, उत्तरकाशी)
- श्रीमती दीपा पाण्डेय (हल्द्वानी मशरूम हाउस, हल्द्वानी)
- श्रीमती ऊषा देवी (नौगांव, उत्तरकाशी)
- श्रीमती सीता देवी (नरेंद्रनगर, टिहरी गढ़वाल)
- श्रीमती नीलम सिंह नेगी (गौ पथ सेवा, पौड़ी गढ़वाल)
चतुर्थ विज्ञान प्रयोगधर्मी महिला सम्मान
- श्रीमती मंजु रावत (हल्दूखाता, पौड़ी गढ़वाल)
- श्रीमती अनुसूया देवी (द्वारीखाल, पौड़ी गढ़वाल)
- श्रीमती तुलसी मेहरा (गायत्री क्लस्टर, श्यामपुर)
- श्रीमती सुनीता देवी (सल्ट, अल्मोड़ा)
- श्रीमती भगवती देवी (झीमार, अल्मोड़ा)
- श्रीमती लक्ष्मी मिश्रा (संरक्षण सामाजिक सोसाइटी, देहरादून)
- श्रीमती चेतना टम्टा (बागेश्वर)
कार्यक्रम में यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ. राजेंद्र सिंह राणा, ई. उमेश चंद्र जोशी, ई. ओमप्रकाश, ई. राजदीप जंग सहित करीब 300 से अधिक लोग उपस्थित रहे।