
देहरादून । दून में एक फर्जी टीटीई को गिरफ्तार किया गया है। यह फर्जी टीटीई यात्रियों से टिकट चेक कर रहा था। दून जीआरपी ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की ।
देहरादून जीआरपी के अनुसार, यह घटना तब सामने आई जब ट्रेन के असली टीटीई महेंद्र, कोच में टिकट चेक कर रहे थे। एस 4 के पास पहुंचने पर कुछ यात्रियों ने उन्हें बताया कि उनसे पहले भी एक और टीटीई टिकट चेक कर चुका है। यात्रियों की इस जानकारी के बाद रेलवे पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और हर्रावाला-डोईवाला के बीच उस फर्जी टीटीई को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपित ने अपनी पहचान सुशील कुमार मौर्य निवासी सेरवां पोस्ट अटरामपुर नवाबगंज।प्रयागराज उत्तर प्रदेश के रूप में दी। पुलिस ने सुशील कुमार मौर्य के पास से उसका आधार कार्ड और एक फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद किया है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है।