देहरादून

हरि बद्री न मा महासमिति का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

देहरादून। हरि बद्री न मा महासमिति का महाधिवेशन सम्पन्न 

रविवार 7 सितंबर हरि बद्री न मा महासमिति का वार्षिक अधिवेशन बड़े धूमधाम के साथ बद्रीपुर स्थित रावत फार्म में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री राजेश शर्मा, अतिविशिष्ट अतिथि सुप्रसिद्ध समाज सेवी तेजेन्द्र सिंह रावत (मन्नू), विशिष्ट अतिथि श्री राम दर्शन रामलीला समिति के निर्देशक धर्मेंद्र सिंह रावत, आमंत्रित अतिथि समाजसेवी कल्पना क्षेत्री रहे। 

   महासमिति के संस्थापक डॉ सुभाष चंद्र पुरोहित ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि महासमिति का गठन एक वर्ष पूर्व गैर राजनीतिक समितियों द्वारा समाज के सार्वांगीण विकास एवं आपसी सौहार्द के संकल्प के साथ किया गया है। महासमिति द्वारा स्वच्छता, स्वास्थ्य महिला उत्थान, सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ, बाल अपराध पर कयी गोष्ठियों का आयोजन समय समय पर किया जाता रहा है। प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु प्रतिभा सम्मान समारोह के माध्यम से प्रेरित करने का कार्य भी महासमिति करते आयी है। महासमिति के महासचिव विजराम मझेडा द्वारा समिति के वार्षिक क्रिया कलापों का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम में महिलाओं द्वारा मांगल गीत, झुमेलो, भोटिया नृत्य, स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गयी। सबसे आकर्षण का केंद्र कर्नल राक स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत जीतू बगडवाल नृत्य ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। जीतू बगडवाल की प्रस्तुति से पूरा पांडाल तालियों की गूंज से जाग उठा। उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध बांसुरी वादक महेश कुमार की बांसुरी की मधुर धुन ने कार्यक्रम को रोमांचक बना डाला। मीडिया प्रभारी विजया सेमवाल ने बताया कि महासमिति का प्रयास भविष्य में प्रतिभावान बच्चों को एवं महिलाओं को मंच प्रदान करना रहेगा। मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री राजेश शर्मा ने महासमिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह एक गैर राजनीतिक मंच है समाज के हर जिम्मेदार नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी बनती है इस मंच के माध्यम से अपनी समाज के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन करें। इस अवसर पर तीलू रौतेली पुरुस्कार से सम्मानित हेमा नेगी करासी, शैलेश मटियानी पुरुस्कार से सम्मानित डॉ सुनीता भट्ट गौड, पूर्व में तीलू रौतेली पुरुस्कार प्राप्त डॉ किरन पुरोहित “जयदीप”, सुप्रसिद्ध समाज सेवी ईरा कुकरेती, महासमिति के वरिष्ठ सलाहकार कुंवर सिंह पुंडीर, सुदर्शन सिंह कुंवर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरी रौतैला, संगीता रावत, कोषाध्यक्ष शोभाराम नौटियाल, प्रचार सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी, सूर्य प्रकाश भट्ट महाराज सिंह रावत मौजूद रहे। महासमिति के अध्यक्ष बलवंत सिंह पंवार द्वारा सभी अतिथियों का एवं कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों का स्वागत एवं धन्यवाद किया गया।कार्यक्रम का संचालन गौरी रौतेला, कुंवर सिंह पुंडीर एवं विजय सती द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ‌।

Related Articles