देहरादून

उत्तराखंड सचिवालय में फिजियोथैरेपी सेंटर का शुभारंभ

देहरादून, 19 मार्च 2025 – उत्तराखंड सचिवालय में कार्यरत कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आज मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने फिजियोथैरेपी सेंटर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सचिवालय के सभी कार्मिकों को बधाई दी और कहा कि इस सुविधा से सचिवालय कर्मियों को कार्यस्थल पर ही बेहतरीन फिजियोथैरेपी सेवाएं उपलब्ध होंगी, जिससे उनकी कार्यक्षमता और स्वास्थ्य में सुधार होगा।

मुख्य सचिव ने इस पहल के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग और उत्तराखंड सचिवालय संघ की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह केंद्र सचिवालय कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा साबित होगा और इससे अधिकाधिक कार्मिक लाभान्वित होंगे।

उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित

इस अवसर पर सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. सुनीता टम्टा, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष स्याणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डॉ. मनोज शर्मा, चिकित्साधिकारी डॉ. विमलेश जोशी, डॉ. रविंद्र सिंह राणा सहित उत्तराखंड सचिवालय संघ के सभी पदाधिकारी और सचिवालय के कई कार्मिक मौजूद रहे।

अनिल सिंह चौहान – रिपोर्ट, देहरादून

Related Articles