रूद्रप्रयागशिक्षा

प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के विरोध में आरपार की लड़ाई को तैयार रुद्रप्रयाग के शिक्षक

चेतावनी: समयबद्ध पदोन्नति न हुई तो होगा आंदोलन, जिम्मेदार होगी सरकार

रुद्रप्रयाग/यूके न्यूज 18 – प्रधानाचार्य पदों पर सीधी भर्ती और सौ प्रतिशत पदोन्नति के मुद्दे पर रुद्रप्रयाग के शिक्षक अब आरपार की लड़ाई के मूड में हैं। राजकीय शिक्षक संघ रुद्रप्रयाग ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि समयबद्ध पदोन्नति नहीं की गई, तो जिला भर के शिक्षक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

गत रात्रि गूगल मीट के माध्यम से संघ की अत्यावश्यक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जनपदीय अध्यक्ष आलोक रौथाण ने की। बैठक में जनपदीय संरक्षक नरेश भट्ट ने कहा कि शिक्षक लंबे समय से पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे हैं, लेकिन सरकार कैबिनेट में प्रधानाचार्य सीधी भर्ती को मंजूरी देकर शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही है।

जिला मंत्री शंकर भट्ट ने स्पष्ट चेतावनी दी कि समयबद्ध पदोन्नति न होने पर आंदोलन अपरिहार्य होगा। वहीं उपाध्यक्ष शीशपाल पवार ने कहा कि आंदोलन से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होने की जिम्मेदारी सरकार की होगी।

बैठक में संयुक्त मंत्री दीपक नेगी, महिला उपाध्यक्ष कुसुम भट्ट, संयुक्त मंत्री विमला राणा, संगठन मंत्री सुलेखा सेमवाल, जिला क्रीड़ा समन्वयक शिव सिंह नेगी, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य उमेश चंद्र गार्ग्य, देवेंद्र सिंह कोटवाल, वरिष्ठ सदस्य सूरज कुंवर, ब्लॉक अध्यक्ष अगस्त्यमुनि अंकित रौथाण, मंत्री संदीप भट्ट, जखोली अध्यक्ष प्रवीण घड़ियाल, मंत्री माही कोठियाल, ऊखीमठ अध्यक्ष पंचम सिंह राणा और मंत्री दिलबर सिंह कोटवाल सहित कई वरिष्ठ वक्ताओं ने आंदोलन का समर्थन किया।

जिला मुख्य प्रवक्ता अजय भट्ट ने बताया कि कल, 14 अगस्त 2025 को, जनपदीय कार्यकारिणी और तीनों ब्लॉक कार्यकारिणी मुख्य शिक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग से इस मुद्दे पर वार्ता करेंगे।

Related Articles