राजनीतिरूद्रप्रयाग

वार्ड-18 सारी: सुभाष नेगी ने नामांकन के साथ दिखाई ताकत

रुद्रप्रयाग। जिला पंचायत वार्ड-18 सारी से सुभाष नेगी ने जिला पंचायत सदस्य पद हेतु नामांकन दाखिल किया। सुभाष नेगी ने नामांकन के दौरान भारी संख्या में समर्थकों के साथ पहुंचकर शक्ति प्रदर्शन किया। उनके साथ क्षेत्र के कई वरिष्ठ नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा वर्ग उपस्थित रहे, जिससे उनके जनाधार का स्पष्ट संकेत मिला।

पिछले कार्यकाल में जनता के बीच अपनी कर्मठता, सादगी और सेवा भावना के लिए पहचाने जाने वाले सुभाष नेगी को एक बार फिर क्षेत्र की जनता से अपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जनता ने दोबारा सेवा का अवसर दिया, तो विकास कार्यों को और गति दी जाएगी और पारदर्शी शासन का मॉडल प्रस्तुत किया जाएगा।

नामांकन के बाद सुभाष नेगी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने हमेशा जनता के सुख-दुख में साथ खड़े रहने की कोशिश की है और आगे भी यही भावना लेकर सेवा के पथ पर अग्रसर रहेंगे।

वार्ड-18 सारी में अब चुनावी माहौल गर्म हो गया है और सुभाष नेगी की दावेदारी को चुनावी समीकरणों में एक अहम मोड़ माना जा रहा है।

Related Articles