उत्तरकाशी

धराली से गंगोत्री तक राहत की सांस: हर प्रभावित तक पहुंची स्वास्थ्य सहायता

धराली आपदा में सीएम धामी की संवेदनशीलता: राहत में जुटीं स्वास्थ्य टीमें बनीं जीवन रक्षक

उत्तरकाशी/यूके न्यूज 18। उत्तरकाशी जिले में आई भीषण आपदा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संवेदनशील और सक्रिय नेतृत्व में राहत और बचाव कार्यों ने तेज़ रफ्तार पकड़ी है। विशेष रूप से स्वास्थ्य विभाग की टीमें धराली से गंगोत्री और चिन्यालीसौड़ तक बिना रुके 24 घंटे राहत व उपचार कार्यों में जुटी हुई हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर हर प्रभावित क्षेत्र में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की गई है, जिससे स्थानीय नागरिकों और रेस्क्यू किए गए यात्रियों को तुरंत इलाज मिल सके।

धराली से गंगोत्री तक सक्रिय स्वास्थ्य टीमें

आपदा के तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड की ओर से धराली, गंगोत्री, भटवाड़ी, मातली और चिन्यालीसौड़ जैसे प्रमुख राहत केंद्रों में टीमें तैनात की गई हैं। धराली क्षेत्र में नेटवर्क बाधित होने के बावजूद डॉ. मेघना असवाल के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है। विभाग के अनुसार, किसी भी आपदा प्रभावित को समय पर इलाज मिले, इसके लिए जीवन रक्षक दवाएं, मेडिकल किट्स और एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है।

मातली में 128 यात्रियों का परीक्षण, एक गंभीर मरीज रेफर

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने जानकारी दी कि शुक्रवार को हेली सेवा से धराली से रेस्क्यू कर 128 यात्रियों को मातली लाया गया, जहां सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इनमें से 25 को प्राथमिक उपचार दिया गया, जबकि एक गंभीर मरीज को जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में भर्ती कराया गया।

चिन्यालीसौड़ में 76 यात्रियों की स्क्रीनिंग, सभी स्वस्थ

चिन्यालीसौड़ हेलीपैड पर पहुंचे 76 यात्रियों की स्वास्थ्य जांच के बाद सभी को स्वस्थ पाया गया और आवश्यक परामर्श देने के बाद उन्हें उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

जिला अस्पताल में 09 मरीजों का इलाज जारी

उत्तरकाशी जिला चिकित्सालय में वर्तमान में 09 मरीज भर्ती हैं। सभी का इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा सभी आवश्यक दवाएं और संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं।

विशेषज्ञों की टीमें हर क्षेत्र में तैनात

राज्य नोडल अधिकारी डॉ. बिमलेश जोशी ने बताया कि धराली, गंगोत्री, गंगनानी, भटवाड़ी, मातली और चिन्यालीसौड़ जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की अलग-अलग टीमें तैनात हैं, जिनमें गायनेकोलॉजिस्ट, जनरल सर्जन, अस्थिरोग विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक और एनेस्थेटिस्ट शामिल हैं।

मुख्यमंत्री धामी की प्राथमिकता में राहत कार्य

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने आपदा राहत कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि हर रेस्क्यू यात्री की स्क्रीनिंग की जा रही है और उन्हें आवश्यक इलाज मुहैया कराया जा रहा है।

हर्षिल, मातली और अन्य क्षेत्रों में व्यापक व्यवस्था

हर्षिल में 9 चिकित्साधिकारी, 3 एम्बुलेंस और 20 मेडिकल किट्स, जबकि मातली में 5 डॉक्टर और 14 चिकित्सा कर्मियों के साथ 8 एम्बुलेंस तैनात की गई हैं। सभी स्थानों पर स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

सरकार का स्पष्ट संदेश: राहत में कोई कमी नहीं

राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग का स्पष्ट संदेश है कि आपदा प्रभावितों की सहायता में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। हर क्षेत्र में त्वरित और समर्पित सेवा के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीमें ‘जीवन रक्षक’ की भूमिका निभा रही हैं।

(यह रिपोर्ट उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग और राज्य सरकार द्वारा जारी अद्यतन सूचनाओं पर आधारित है)

Related Articles