रूद्रप्रयागशिक्षा

मोल्यार रिसोर्स फाउंडेशन ने वनाग्नि रोकथाम पर रुद्रप्रयाग में सफल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया

रुद्रप्रयाग, 3 अप्रैल 2025 – मोल्यार रिसोर्स फाउंडेशन ने रुद्रप्रयाग जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कोट तल्ला में वनाग्नि रोकथाम और सुरक्षा पर एक दिवसीय जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों, विशेष रूप से महिलाओं और स्कूली छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री अजय चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक), रुद्रप्रयाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री संतोष बड़वाल (वन विभाग), श्री जय प्रकाश (उप प्रधान, कोट), श्री सतेंद्र सिंह भंडारी (प्रधानाध्यापक), महिला मंगल दल अध्यक्ष श्रीमती मंजू देवी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

छात्रों के लिए विशेष प्रतियोगिताएं

कार्यक्रम के तहत छात्रों में जागरूकता बढ़ाने के लिए पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। मुख्य अतिथि श्री अजय चौधरी ने विजेता छात्रों को प्रशंसा प्रमाण पत्र और पदक प्रदान कर उनकी प्रतिभा की सराहना की।

वन विभाग का व्याख्यान और सामुदायिक सहभागिता

वन विभाग की टीम ने वनाग्नि रोकथाम पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी, जिसमें आग लगने के प्रमुख कारणों, निवारण रणनीतियों और सामुदायिक भागीदारी की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। इस सत्र में ग्रामीणों को व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया, जिससे वे अपने क्षेत्र में वन सुरक्षा उपायों को प्रभावी ढंग से लागू कर सकें।

सतत पर्यावरण संरक्षण पर जोर

प्रधानाध्यापक श्री सतेंद्र सिंह भंडारी ने पर्यावरण संरक्षण में समुदाय की भूमिका पर बल देते हुए वृक्षारोपण और वन संरक्षण को प्राथमिकता देने की अपील की। वहीं, मुख्य अतिथि श्री अजय चौधरी ने वन प्रबंधन और वनीकरण प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया। श्री संतोष बड़वाल एवं श्री रलेश कुमार नैनवाल (वन संकुल समन्वयक) ने ग्रामीणों को वन संरक्षण का दायित्व स्वयं लेने के लिए प्रेरित किया।

सामूहिक प्रयासों से सफलता

मोल्यार रिसोर्स फाउंडेशन के मुख्य समन्वयक श्री दुर्गा सिंह भंडारी ने सभी अतिथियों, ग्रामीणों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने पदक विजेता छात्रों को उनकी उत्कृष्ट भागीदारी के लिए बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम का समापन समुदाय में जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना के साथ हुआ, जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने वन संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस अवसर पर सहायक अध्यापक सुखदीप सिंह, श्री योगेंद्र चौधरी, उषा देवी, अनिता देवी, बीरा देवी, गीता देवी, मीरा देवी, दमयंती देवी, भुवनेश्वरी चौधरी, बबीता देवी सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles