धराली में बादल फटने से भारी तबाही, बाजार ध्वस्त, जनजीवन अस्त-व्यस्त

उत्तरकाशी/ यूके न्यूज 18। जनपद उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में मंगलवार को हुई भीषण अतिवृष्टि और बादल फटने की घटना ने व्यापक तबाही मचाई। खीरगंगा में आई बाढ़ से धराली बाजार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जबकि हर्षिल हैलीपैड सहित आसपास के क्षेत्रों में भी भारी नुकसान की खबर है। प्राकृतिक आपदा के कारण कई भवन बह गए हैं और जानमाल को भारी क्षति पहुंची है।
घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम (IRS) को तुरंत सक्रिय कर दिया और राहत एवं बचाव कार्यों को युद्ध स्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए। सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, एम्बुलेंस 108, चिकित्सा दल एवं जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई हैं।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रभावितों के लिए राहत शिविरों में भोजन, पेयजल एवं आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, चिकित्सा सहायता के लिए एम्बुलेंस, डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की तत्काल तैनाती सुनिश्चित की गई है।
हर्षिल और झाला स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन, दवाइयां और बेड की पर्याप्त व्यवस्था करने तथा जिला अस्पताल में डॉक्टरों को अलर्ट पर रखने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए हैं। लगातार हो रही मूसलधार वर्षा के चलते नदी-नालों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है, जिससे तटवर्ती क्षेत्रों में बसे नागरिकों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है।
इस प्राकृतिक आपदा से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मार्ग के कई हिस्सों में मलबा और बोल्डर आने से यातायात पूर्ण रूप से बाधित है। जिलाधिकारी ने बीआरओ को त्वरित कार्रवाई कर मार्ग सुचारु करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। वर्तमान हालात को देखते हुए उत्तरकाशी जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया है।