देहरादूनमनोरंजन

अभिव्यक्ति सीजन – 2 में फनकारों ने जीता सबका दिल।

देहरादून/ अनुज पुरोहित। रविवार को रायपुर में मोक्ष वेंचर कैफे में K9 studio तथा The Rovers Diary द्वारा अभिव्यक्ति सीजन -2 का सफल आयोजन किया गया।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कवि श्री धर्मेंद्र उनियाल “धर्मी” तथा असिस्टेंट कमिश्नर (SGST) श्री पुष्पेंद्र चौधरी रहे । इस अवसर पर मंच का संचालन गायक अजय श्रीस्वाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ इवेंट मैनेजर मनदीप बिष्ट, संगीतकार विजयपाल कलूरा ,डायरेक्टर विवेक सेमल्टी तथा एडिटर प्रवीण सैलानी द्वारा पुष्पगुच्छ तथा स्मृतिचिन्ह देकर मुख्य अतिथि का सम्मान करके किया गया। कार्यक्रम में इम्तियाज अकबरबादी, राजकुमार, गौरव सारथी, विवेक , विजयपाल, सतेंद्र, बैरागी,कुलदीप , मीर , निहाल, अंजली , अविरल ,आकाश ,अंकुर, सुधीर, मांजा, शाहरून ,प्रियंका तथा संदीप ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोहा।

कार्यक्रम के दौरान श्री विजय चौधरी , Dr कोमल , महेश, राकेश दानू, अनुज पुरोहित तथा अंशिका मित्तल आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन विजयपाल कलूरा तथा अजय श्रीस्वाल की संगीतमयी प्रस्तुति द्वारा किया गया।

Related Articles