रूद्रप्रयाग
श्री केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग। बाल बाल बचे छः यात्री
क्रिस्टल एविएशन कंपनी का था हेलीकॉप्टर। शेरसी से केदारनाथ जा रहा था हेलीकॉप्टर
(रुद्रप्रयाग): आज सुबह केदारनाथ धाम में क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की गई।
आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक सिरसी हेलीपैड से केदारनाथ के लिए निकले क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर में पायलट सहित 6 यात्री सवार थे। केदारनाथ धाम में बने हेलीपैड में लैंडिंग करने से सौ मीटर पहले ही हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सुबह लगभग सात बजकर पांच मिनट पर हेलीकॉप्टर की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग करवाई। जिससे इसमें सवार 6 यात्रियों सहित पायलट की जान बाल बाल बच गई। पायलट कल्पेश के मुताबिक सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं। प्रारंभिक जांच में हेलीकॉप्टर के रुडल में खराबी आने की बात सामने आई है।