रूद्रप्रयाग

महिला रामलीला का दमदार आगाज, महिलाओं के अभिनय ने तोडे पुराने रिकॉर्ड।।

हिमालयन वीरांगना संगठन के तत्वाधान में अगस्त्यमुनि में किया जा रहा है महिला रामलीला का मंचन।।

(अगस्त्यमुनि) हिमालय वीरांगना संगठन अगस्त्यमुनि के तत्वाधान में आयोजित महिला रामलीला का मचंन अगस्त्यमुनि में प्रारंभ हो गया है।  गणपति वेडिंग पॉइंट बसंत विहार अगस्त्यमुनि में आयोजित हो रहे रामलीला का मंचन दिनांक 21 मई 2024 से 30 मई तक किया जाएगा एवं 31 मई को भगवान श्री राम का राजतिलक आयोजित किया जाएगा।

प्रभु श्री राम के अवतरण का दृश्य

रामलीला मंचन के पहले दिन प्रभु श्री राम के जन्म से लेकर ताड़का वध तक की लीला महिलाओं के द्वारा दिखाई गई। वीरांगना संगठन के नेतृत्व में अगस्त्यमुनि में पहली बार आयोजित की जा रही महिला रामलीला ने पहले ही दिन पात्रों के जबरदस्त अभिनय से वाह वाह लूटी। रामलीला के प्रथम दिवस ही जिस प्रकार से पूरे आत्मविश्वास और अभिनय कौशल के साथ महिलाओं ने रामलीला का मंचन किया उससे यह बात साबित हो गई हमारे पहाड़ की नारी किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं। रावण के पात्र के रूप में अभिनय कर रही पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती देवेश्वरी नेगी ने अपने दमदार अभिनय से यह बात साबित की कि यदि मंच और उचित मार्गदर्शन पहाड़ की महिलाओं को मिले तो वे हर क्षेत्र में पुरुषों को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। वही ताड़िका की भूमिका निभा रही अनीता चौधरी ने भी अपने हुनर की बदौलत दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।

मंचासीन अतिथिगण

हिमालय वीरांगना संगठन की अध्यक्ष श्रीमती माधुरी नेगी ने बताया कि उनका प्रयास अवसरों के अभाव में मंच तक न पहुंचने वाली महिलाओं को अवसर प्रदान करना है ताकि वह भी समाज के सामने अपनी प्रतिभाओं के बूते अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कर सकें। उन्होंने बताया कि  इस मंचन की खास बात यह है कि इसमें हनुमानजी के अभिनय को छोड़कर बाकी सभी पात्रों का अभिनय महिलाओं के द्वारा किया जा रहा है।

मंचन हेतु तैयार महिला पात्र

प्रथम दिवस की लीला का शुभारंभ श्री विजय मोहन पैन्यूली जी (पूर्व उप निदेशक) टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड, कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक परमादरणीय श्री जगमोहन खत्री जी व अन्य सभी आमन्त्रित अतिथियों के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित व श्री गणेश जी की वन्दना व भगवान शिव जी की वन्दना से किया गया है।

मंच पर अभिनय करते पात्र

प्रथम दिवस संपन्न हुई लीला के मंचन में शिवजी की भूमिका में कमला देलशाली, पार्वती मनीषा पुरोहित, रावण देवेश्वरी नेगी,विभीषण रामेश्वरी बुटोला, कुम्भकरण सरला भट्ट, ब्रह्मा सावित्री खत्री, नारद प्रभा भट्ट, दशरथ अनिता राणा,  कौशल्या सुशीला सकलानी, कैकई सरिता भट्ट, सुमित्रा सीमा‌ नेगी, सुमन्त विनीता रौतेला श्रृंगी ऋषि अमिता, गुरु वशिष्ठ सत्येश्वरी रौथाण, विश्वामित्र अनिता रावत, ताड़का अनिता चौधरी, सुबाहु  कमला देवशाली, मारीच विनीता रौतेला, राम आस्था व लक्ष्मण की भूमिका में शिखा नेगी ने अभिनय किया।  साज- सज्जा में श्री भूपेन्द्र बेंजवाल व रखरखाव में श्रीमती सत्येश्वरी नेगी, हारमोनियम पर श्री बी०पी० बमोला, तबले पर अनिरुद्ध भट्ट व निर्देशन हेतु श्री सुशील गोस्वामी द्वारा सहयोग किया गया।

ऋषियों की भूमिका में पात्र

इस अवसर पर अगस्त्य रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलेश जमलोकी,  श्री दलीब रावत जी, श्री विक्रम सिंह नेगी,  श्रीमती ललिता रौतेला, श्री गंगाराम सकलानी, श्री चन्द्र सिंह रावत, श्री कमल कान्त सेमवाल, श्री महादेव मैठाणी, श्री योगेश बेंजवाल, श्री हरिसिंह खत्री, श्रीमती शाकम्बरी खत्री , श्रीमती सर्वेश्वरी गुसाईं , श्रीमती उमा कैंतुरा , श्री चन्द्र सिंह नेगी , श्री सतीश बेंजवाल, श्री शशिधर सेमवाल, श्री उमेश चन्द्र भट्ट, श्री बीरेन्द्र भट्ट , श्री पंकज पुरोहित, श्री सनोज गुसाईं सहित कई गणमान्य व्यक्ति और स्थानीय लोग मौजूद थे।

 

Related Articles