लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कसी कमर।
रुद्रप्रयाग: आज भाजपा जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग में रुद्रप्रयाग विधान सभा की चुनाव प्रबंधन समिति व कोर कमेटी की बैठक दीपक प्रज्वलित कर शुरू की गई।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट जी एवं प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार जी ने कार्यकर्ताओं को अपना मार्गदर्शन दिया ।
बैठक में महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने रुद्रप्रयाग विधानसभा के चुनाव प्रबंधन समिति की बी एल ए 1, बूथ स्तर पर घर-घर अभियान, रैली प्रमुख वाहन व्यवस्था, न्याय प्रक्रिया एवं चुनाव आयोग तथा मतगणना विभाग सहित कुल 28 विभागों का कार्य वृत्त लेते हुए आगामी योजना रचना के बारे में अपना उद्बोधन रखते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथ पर मतदाता जागरण करते हुए शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करना है। तथा भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करना है।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने संगठन की योजना रचना रखते हुए कहा कि 1अप्रैल से 5 अप्रैल तक पन्ना प्रमुख अभियान चलाकर सोशल मीडिया पर एक्टिवेट करेंगे। 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर अपने-अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाकर सेल्फी कार्यक्रम करेंगे। 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर दलित समाज के बीच जाकर उनसे संपर्क कर संवाद करेंगे। तथा 19 अप्रैल को अपने-अपने बूथ पर भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिले इसके निमित्त बूथ पर स्वयं को एक्टिवेट रखें। इसके साथ-साथ उन्होंने केंद्र एवं राज्य की लाभकारी योजनाओं के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केदारपुरी का नवनिर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं रेल मार्ग परियोजना का क्रियान्वयन भाजपा की सरकार में हुआ है। जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिला है। जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिल रहा है।
इस दौरान रुद्रप्रयाग विधायक एवं रुद्रप्रयाग विधानसभा संयोजक श्री भारत सिंह चौधरी ने कहा कि जनपद रुद्रप्रयाग में स्वास्थ्य शिक्षा, पेयजल के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं ।कार्यकर्ताओं को केंद्र एवं राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचना है।
जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पवार ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपना उद्बोधन मुख्य वक्ताओं के स्वागत भाषण से शुरू करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को अपनी अपनी जिम्मेदारीयो का निर्वहन करने के निर्देश दिए। बैठक का संचालन जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट ने किया। इस दौरान गढ़वाल लोकसभा संयोजक विजय कपरवान, रुद्रप्रयाग विधानसभा प्रभारी शकुंतला जगवान ,केदारनाथ विधानसभा प्रभारी वाचस्पति सेमवाल,अध्यक्ष जिला पंचायत अमरदेई शाह, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल, प्रदेश कार्य समिति सदस्य विक्रम कंडारी, जिला उपाध्यक्ष अरुण चमोली, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के गढ़वाल सहसंयोजक विकास डिमरी ,रुद्रप्रयाग विधानसभा के समस्त मंडल अध्यक्ष सहित सभी अपेक्षित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।