क्राइमदेहरादून

लिफ्ट देने के बहाने चुरा ले गए फोन और नगदी 

देहरादून। लिफ्ट लेने के बहाने दो चोर बी फार्मा के एक छात्र का मोबाइल और नगदी चुरा ले गए। पीड़ित की शिकायत पर रायपुर पुलिस ने संबंधित धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर लिया है। चोरो की तलाश मे पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। मूल रूप से बडकोट उत्तरकाशी के रहने वाले अनुभव बिष्ट ने पुलिस को शिकायत दी है। अनुभव ने पुलिस को बताया कि वर्तमान समय में वह एकता विहार में किराए में रहता हैं और बी फार्मा कर रहा है। 22 मई की रात में ग्यारह बजे के आसपास में अपने भाई आदर्श के रूम से कोचिंग की तैयारी कर वापस अपने कमरे में आ रहा था। चूनाभट्टा के पास दो युवको ने उससे उसकी स्कूटी में लिफ्ट मांगी। उसने मानवता के नाते लिफ्ट दे दी। कुछ ही देर में उन युवको ने उसका मोबाइल और 450 रूपये चोरी कर लिए। अनुभव की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले मे जरूरी कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Related Articles