शिक्षाहरिद्वार

हरिद्वार से खुला बोर्ड परीक्षा में नकल का खाता

रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षाओं के चौथे दिन परीक्षा में एक ही परीक्षा केंद्र से अनुचित साधनों के प्रयोग के ताबड़तोड़ तीन मामले सामने आए हैं। तीनों ही प्रकरण जनपद हरिद्वार से जुड़े हैं। जहां दो छात्रों तथा एक छात्रा को परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया है। परिषद मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बोर्ड परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार को हाई स्कूल के परीक्षार्थियों की विज्ञान विषय तथा इण्टरमीडिएट में उर्दू विषय की परीक्षा थी। जिसमें से हाई स्कूल के विज्ञान विषय की परीक्षा के दौरान हरिद्वार जिले में केंद्र संख्या 1230 के महबूबिया इण्टर कॉलेज हजारा ग्रांट परीक्षा केंद्र से संस्थागत श्रेणी के दो छात्रों तथा संस्थागत श्रेणी की ही एक छात्रा को कक्ष निरीक्षक द्वारा परीक्षा में नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। पकड़े गए सभी नकलचियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles