देहरादूनशिक्षा

जे.बी. इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव में बिखरी सांस्कृतिक छटा

देहरादून। जे.बी. इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव ने कला, रचनात्मकता और सांस्कृतिक विविधता की शानदार प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्री उमेश शर्मा और विशिष्ट अतिथि उप निदेशक शिक्षा श्री पंकज शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही।

 

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. बी.एन. पांडेय ने प्रेरणादायक भाषण से समारोह का शुभारंभ किया, जिसमें विद्यार्थियों की रचनात्मकता और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण पर जोर दिया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज हुआ, जिसमें शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, समूह गान और नाट्य प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 

रंग-बिरंगे परिधान और खूबसूरत मंच सज्जा ने कार्यक्रम की भव्यता को और बढ़ाया। विद्यार्थियों ने अपनी कला और मेहनत से यह साबित कर दिया कि शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में उनकी गहरी रुचि है।

 

मुख्य अतिथि श्री उमेश शर्मा ने विद्यार्थियों और विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और वे अपनी सांस्कृतिक जड़ों को और मजबूती से समझ पाते हैं।”

 

श्री पंकज शर्मा ने भी रचनात्मकता और अनुशासन के महत्व पर बल दिया और विद्यार्थियों को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा दी।

 

समारोह का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों की सहभागिता ने इस आयोजन को और अधिक यादगार बना दिया।

 

Related Articles