रूद्रप्रयागशिक्षा

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रुद्रप्रयाग का 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम राइका नागजगई में संपन्न

55 छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभाग

रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग के निर्देशन में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के लिए प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में दिनांक 05.02.2024 से 06.02.2024 तक विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के राजकीय इण्टर कॉलेज नागजगई में दो दिवसीय आपदा /आपदा प्रबंधन संबंधी त्वरित खोज एवंं बचाव,प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) रुद्रप्रयाग के तत्वाधान मेंं मास्टर ट्रेनर सीमा परमार खोज एवं बचाव DDMA के नेतृत्व में DDRF के सहयोग से प्रशिक्षण संपन्न किया गया। प्रशिक्षण में विद्यालय के 55 छात्र- छात्राओं द्वारा प्रशिक्षण प्रयोगात्मक रूप से सफलतापूर्वक पूर्ण किया।

प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को प्राकृतिक एवं मानवजनित आपदा एवं आपदा प्रबंधन की जानकारियां दी गई, जैसे- आपदा से पूर्व-दौरान-पश्चात के कार्यों के बारे में, साथ ही खोज- बचाव में प्रयोग होने वाले उपकरणों की प्रयोगात्मक जानकारी, आपातकालीन स्ट्रेचर बनाना, प्राथमिक उपचार की जानकारी के साथ जनपद आपातकालीन परिचालन केंद्र के नम्बर की जानकारी और विद्यालय परिसर के सुरक्षित स्थान एवं निकासी मार्गो की भी जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान राजकीय इण्टर कॉलेज नागजगई के अध्यापक भी उपस्थित रहे।

Related Articles