केदारनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा: कार पर गिरा पत्थर, चालक की मौत – पांच घायल

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ हाईवे पर रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। काकड़ागाड़ के पास अचानक पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक कार अनियंत्रित होकर मंदाकिनी नदी के किनारे जा गिरी। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार पांच लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, हादसा शाम करीब 5:48 बजे हुआ जब गौरीकुंड से रुद्रप्रयाग की ओर जा रही एक कार काकड़ागाड़ के समीप पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आ गई। टक्कर लगने से वाहन नियंत्रण खो बैठा और गहरी खाई में जा गिरा। घटना की सूचना मिलते ही डीडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि पहुंचाया गया।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि मृतक की पहचान मुकेश कुमार (40 वर्ष) पुत्र विजय बहादुर मौर्य, निवासी जयदपुर, शांति नगर, बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। घायल यात्रियों की पहचान इस प्रकार हुई है: अंजलि मौर्य (32 वर्ष) पत्नी स्व. मुकेश कुमार, निवासी जयदपुर, बाराबंकी अमोली (5 वर्ष) पुत्री स्व. मुकेश कुमार। अरुण मौर्य (40 वर्ष) पुत्र कुंज बिहारी मौर्य, निवासी केशरबाग, लोटेश रोड, लखनऊ। रचना (पत्नी अरुण मौर्य) निवासी केशरबाग, लखनऊ। पिहू (2.5 वर्ष) पुत्री अरुण मौर्य, निवासी केशरबाग, लखनऊ।