रूद्रप्रयाग

पर्यावरण संरक्षण ही प्राकृतिक आपदाओं से बचाव का एकमात्र रास्ता : ऐश्वर्या रावत

राबाइंका अगस्त्यमुनि में चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव संपन्न, 3 बाल वैज्ञानिक राज्य स्तर के लिए चयनित

अगस्त्यमुनि। राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि में चतुर्थ जनपद स्तरीय सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन बाल वैज्ञानिकों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया।

मुख्य अतिथि का बैच अलंकरण कर स्वागत करती हुयी अध्यापिका

महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ऐश्वर्या रावत और अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि ऐश्वर्या रावत ने अपने संबोधन में कहा कि “प्राकृतिक आपदाओं से तभी बचा जा सकता है, जब हम पर्यावरण संरक्षण पर पूरा ध्यान दें।” उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा की शुरुआत हमें अपने घर से करनी होगी, तभी आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित किया जा सकेगा।

विद्यार्थियों द्वारा तैयार मॉडल का निरीक्षण करती मुख्य अतिथि एवं अन्य

विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी पी.के. बिष्ट ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का अर्थ है—प्रकृति को किसी भी प्रकार की क्षति से बचाना और आने वाली पीढ़ियों के लिए इसे स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाए रखना।

कार्यक्रम समन्वयक महावीर सिंह रावत ने बताया कि इस वर्ष का विषय “पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन” रखा गया था, जिसके अंतर्गत बाल वैज्ञानिकों ने अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग में विज्ञान नाटक, प्रश्नोत्तरी, मॉडल, पोस्टर, हिंदी व अंग्रेजी कविता पाठ जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं।

कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी अतुल सेमवाल की अध्यक्षता तथा ब्लॉक समन्वयक कुसुम भट्ट के संचालन में आयोजन सम्पन्न हुआ।
कार्तिकेय मंदिर समिति अध्यक्ष विक्रम नेगी, मन्दाकिनी शरदोत्सव के कार्यकारी अध्यक्ष हर्षवर्धन बैंजवाल, तथा प्रधानाचार्या रागिनी नेगी ने भी उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित किया।

प्रतियोगिताओं में विजेता बाल वैज्ञानिकों के परिणाम इस प्रकार रहे —
सीनियर वर्ग:
पोस्टर प्रतियोगिता में दिया प्रथम, पियूष द्वितीय, विपिन तृतीय।
विज्ञान प्रश्नोत्तरी में ख्याति प्रथम, क्रिश द्वितीय, अदिति तृतीय।
कविता पाठ (हिंदी) में याशिका प्रथम, निधि रावत द्वितीय, भूमिका तृतीय।
कविता पाठ (अंग्रेजी) में आराध्य भट्ट प्रथम, सृष्टि द्वितीय, मयंक तृतीय।
विज्ञान नाटक में दिया व अदिति प्रथम, इशिका व विपुल द्वितीय स्थान पर रहे।

जूनियर वर्ग:
पोस्टर प्रतियोगिता में श्रीथिका प्रथम, कुशाग्र दुग्गल द्वितीय, सुनी तृतीय।
विज्ञान प्रश्नोत्तरी में शंतनु प्रथम, खुशी द्वितीय, हार्दिक तृतीय।
कविता पाठ (हिंदी) में अनीषा प्रथम, त्रिपंस क्ष्तिय द्वितीय, अंशिका तृतीय।
कविता पाठ (अंग्रेजी) में मयंक प्रथम, आदर्श द्वितीय, शक्ति तृतीय।
नाटक में अंशिका व सोनाली प्रथम तथा वैष्णवी व लक्ष्मी द्वितीय स्थान पर रहीं।

निर्णायक मंडल में मित्रानंद मैठाणी, एस.एन. भट्ट, सुनीता त्रिपाठी, डॉ. एस.पी. वशिष्ठ, जगदीप बिष्ट, जयवीर रावत, रवीन्द्र पंवार, अवनी गौड़, ऊषा गौड़ और संगीता गौड़ शामिल रहे।

कार्यक्रम में जिला पर्यवेक्षक लक्ष्मी रावत, ब्लॉक समन्वयक ऊखीमठ हर्षवर्धन शुक्ला, मनोज बेंजवाल सहित कई मार्गदर्शक शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles