चमोलीहेल्थ

उत्तराखंड बनेगा योग और वेलनेस की वैश्विक राजधानी: मुख्यमंत्री धामी

गैरसैंण (भराड़ीसैंण), 21 जून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में भव्य कार्यक्रम में भाग लेकर “हर घर योग, हर जन निरोग” का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने राज्य की पहली योग नीति का औपचारिक शुभारंभ भी किया। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों में एक-एक स्पिरिचुअल इकोनॉमिक ज़ोन की स्थापना की जाएगी, जिससे उत्तराखंड को योग और वेलनेस की वैश्विक राजधानी के रूप में विकसित किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने योग गुरु पद्मश्री स्वामी भारत भूषण और 8 देशों से आए प्रतिनिधियों के साथ सामूहिक योग कर प्रदेश की आध्यात्मिक छवि को और मजबूत किया। कार्यक्रम की शुरुआत शंखनाद और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई।

योग नीति 2025 का शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने योग नीति पर आधारित पुस्तिका का विमोचन करते हुए कहा कि यह नीति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से तैयार की गई है। इसके तहत:

  • योग एवं ध्यान केंद्रों की स्थापना पर अधिकतम 20 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी।
  • योग और प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में 10 लाख रुपये तक का शोध अनुदान दिया जाएगा।
  • 2030 तक 5 नए योग हब की स्थापना और मार्च 2026 तक सभी आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर में योग सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

भराड़ीसैंण बनेगा योग और अध्यात्म का नया केंद्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि भराड़ीसैंण न केवल ग्रीष्मकालीन राजधानी है, बल्कि सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सौंदर्य का भी अद्भुत केंद्र है। उन्होंने कहा कि योग, आयुर्वेद और अध्यात्म को बढ़ावा देने के लिए राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में दो नए नगर बसाए जाएंगे, जहां विश्वभर के वेलनेस संस्थानों और आध्यात्मिक गुरुओं को आमंत्रित किया जाएगा।

योग: मानवता को जोड़ने वाला सूत्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि योग ने विश्वभर में जाति, धर्म, भाषा और सीमाओं से परे मानवता को जोड़ने का कार्य किया है। आज योग वैश्विक एकता और समरसता का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता ने योग को ग्लोबल ब्रांड बनाकर भारत की पहचान को सशक्त किया है।”

रोजगार और पलायन पर भी बोले मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्थानीय स्तर पर रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। स्ट्रैटेजिक एडवाइजरी कमेटी बनाकर स्थानीय अर्थव्यवस्था और नवाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। युवाओं को पहाड़ों में ही उनके कौशल के अनुसार रोजगार देने के प्रयास किए जा रहे हैं।

बच्चों और स्थानीय जनता से की मुलाकात

मुख्यमंत्री कार्यक्रम से पूर्व स्थानीय लोगों और विद्यार्थियों से भी मिले। उन्होंने विद्यार्थियों को योग का महत्व बताया और सभी को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी। छात्रों ने मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर उत्साहपूर्वक स्वागत किया।

विभिन्न देशों के प्रतिनिधि रहे उपस्थित

इस आयोजन में भारत में मैक्सिको, फिजी, नेपाल, सूरिनाम, मंगोलिया, लातविया, श्रीलंका और रूस के राजनयिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक अनिल नौटियाल, जिलाधिकारी चमोली, पुलिस अधीक्षक चमोली सहित अनेक अधिकारी व गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Related Articles