चमोली

नंदानगर मोटर मार्ग पर वाहन दुर्घटना में दो युवकों की मौत ।

चमोली। नंदानगर मोटरमार्ग पर सैतोली गांव के पास नंदप्रयाग की ओर जा रही स्विफ्ट डिजायर कार सड़क से अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन में सवार 2 युवकों की मौके पर मौत हो गई हैं जबकि चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई हैं।पुलिस और स्थानीय लोगो के द्वारा घायल चालक को रेस्क्यू कर सीएचसी नंदानगर में भर्ती कराया गया हैं।

 

मिली जानकारी के मुताबिक नंदानगर के गंडासु गांव निवासी तीन युवक सुनील भंडारी 36 साल,पंकज बिष्ट 32 और चालक चंदन (रोहित) रावत 27 साल नंदानगर से अपने गांव गंडासू जा रहे थे।इतने में सैतोली गांव के पास देवदर्शनी में कार संख्या UK 11TA 3317 बेकाबू होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।जिसमे सुनील भंडारी और पंकज बिष्ट की मौके पर ही मौत हो गई हैं। जबकि चालक रोहित की स्थिति गंभीर बनी हुई हैं।स्थानीय लोगो और पुलिस की मदद से रेस्क्यू कर घायल रोहित को सीएचसी नंदानगर में भर्ती करवाया गया हैं। जहाँ घायल का उपचार चल रहा हैं।

Related Articles