चमोली

गोथल समिति पर्यावरण संरक्षण को लेकर वृक्ष की पौध लगाकर दे रही पर्यावरण संरक्षण का संदेश।

गोपेश्वर।  3 जुलाई को मनाया जाने वाले एकल प्लास्टिक मुक्त दिवस के अवसर पर चरण पादुका गोथल समिति गोपेश्वर ने मण्डल बंजायनी हाईवे पर सफाई अभियान चलाया एवं समिति के संरक्षक पर्यावरण प्रेमी सुधीर तिवारी  ने बताया की एकल प्लास्टिक पर्यावरण के लिए नुकसानदायक है । सुधीर तिवारी  ने बताया की उत्तराखंड का हरा सोना कहे जाने वाले वृक्ष बांज के लगभग 30 पौधे उनकी टीम द्वारा आज लगाएं गए ,और इनके संरक्षण के लिए इनके चारों तरफ छोटे छोटे पत्थर लगाकर एवं समय-समय पर इनकी देखरेख का संकल्प लिया गया ।

इस अवसर पर NEH के सुनील पुंडीर , सिरोली गांव में समिति के सदस्य श्री विजय बिष्ट भी उनके साथ मौजूद रहे।

Related Articles