रूद्रप्रयाग

भौंसारी जल संरक्षण एवं संवर्धन कार्यक्रम के तहत ग्राम सभा कोठगी में ग्राम जलागम समिति का गठन

श्रीमती प्रभा देवी ग्राम जलागम समिति की अध्यक्ष निर्वाचित

रुद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि विकास खंड की ग्राम सभा कोठगी में ग्राम जलागम समिति का गठन किया गया। जिसमें श्रीमती प्रभा देवी अध्यक्ष निर्वाचित हुई। भौंसारी जल संरक्षण एवं संवर्धन कार्यक्रम के तहत ग्राम सभा क्वीली, कुरझण, ढौनिक,आगर,मदोला, भटवाड़ी एवं कोठगी में जलागम समितियों का गठन किया गया। कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में निरंतर अग्रणी भूमिका निभा रहे सतेंद्र भंडारी ने बताया कि समितियों के माध्यम से जल संरक्षण की दिशा में बृक्षारोपण, चाल खाल का निर्माण, खंतियों का निर्माण चैक डेम आदि कार्य प्रमुखता से किये जाने है। जलागम समितियों के माध्यम से इस कार्य प्रमुखता से किया जायेगा । बैठक की अध्यक्षता कर रही सोनाली देवी ने कहा कि हमारे सामने अपनी खेती के साथ साथ मवेशियों के लिए पानी की विकट स्थिति धीरे धीरे बन रही है जो पुराने प्राकृतिक स्रोत है वो सभी सूखने की कगार पर है समय रहते इन स्रोतों के जल स्तर को बढाने का प्रयास नहीं किया गया तो आने वाला समय हमारे लिए मुश्किलों से भरा होगा।बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाड़ी ने उपस्थित समिति की सदस्यों को बताया कि अभी तक चार गांव की समितियां द्वारा जितना भी बृक्षारोपण कार्य किया गया वह बहुत ही सराहनीय है। जिस प्रकार से रोपित पौधों की जीवितता है वह बहुत ही सराहनीय है। इस अवसर पर लोकपाल सी पी चमोली, हिमांशु पंवार, ग्राम विकास अधिकारी सुनील मैठाणी, सुभाष चंद्र पुरोहित ने भी अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में देवेश्वरी देवी, देवेन्द्र बिष्ट,सत्यभामा देवी, बीरेन्द्र सिंह, सुनीता देवी, बिनीता देवी आदि उपस्थित थे।

Related Articles