रूद्रप्रयागहेल्थ

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विकासखंड अगस्त्यमुनि के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटतल्ला में एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

रुद्रप्रयाग:-  स्कूली छात्रों में नशे की बढ़ती आदत को रोकने से जुड़े ” स्टॉप टोबैको एंड स्मोक अभियान ” के तहत विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विकासखंड अगस्त्यमुनि के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटतल्ला में एक जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. समाज में बढ़ते नशे के चलन व खासकर स्कूली बच्चों में बढ़ती तंबाकू की लत पर यह कार्यक्रम केंद्रित रहा. तम्बाकू के शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव पर रा. ई.का. चमकोट व राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटतल्ला के छात्र-छात्राओं द्वारा ” तम्बाकू निषेध ” पर भाषण प्रतियोगिता में सहभाग कर तम्बाकू उपयोग पर गहरी चिंता व्यक्त की. इस अवसर पर ” स्टॉप टोबैको एंड स्मोक अभियान ” के संयोजक अजय आनन्द नेगी ने तम्बाकू सेवन व धूम्रपान की आदत के चलते नशे की ओर बढ़ती युवा पीढ़ी में नशे को रोकना ही इस अभियान का मूल उद्देश्य बताया.

उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य है और स्कूली बच्चों में नशे का चलन आगामी भविष्य के लिए गहरी चिंता का विषय है, इसे रोकना ही होगा. हम इसकी शपथ लेते हैं.कार्यक्रम में सभी छात्र- छात्राओं, अभिभावकों, व ग्रामीणों को धूम्रपान न करने की शपथ भी दिलायी गयी. राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटतल्ला के प्रधानाध्यापक सत्येंद्र भंडारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि समाज में तम्बाकू की बुरी आदत धीरे-धीरे स्कूली बच्चों को भी अपनी गिरफ्त में लेती जा रही है. हमारे बच्चे ही यह संकल्प लें कि हम घर में व समाज में एक-एक व्यक्ति को तम्बाकू पीने व इसका सेवन करने से जरूर रोकेंगे. हिल मीडिया पब्लिकेशन का प्रयास इस मुहिम को निश्चित ही आगे बढ़ाएगा और समाज को एक नई दिशा देगा.

पर्यावरण प्रेमी एम. एस. बुटोला ने अपने हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन कर संदेश दिया कि प्रकृति के साथ जुड़े रहकर कार्य करके नशे की बुरी आदतों को दूर किया जा सकता है.आज हमें स्कूली बच्चों को इसके प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है. इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें सीनियर वर्ग में रा.ई.का.चमकोट के छात्र अभिषेक को प्रथम, पूनम चौधरी द्वितीय, व भारती को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, वहीं जूनियर वर्ग में क्रमशः प्रिया प्रथम, कृष द्वितीय व प्रताप तृतीय स्थान पर रहे. प्राथमिक वर्ग में भाषण में क्रमशः जतिन प्रथम शुभम द्वितीय व आरव तृतीय स्थान पर रहे. कुछ प्रतिभागी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए. पोस्टर प्रतियोगिता में पूनम चौधरी प्रथम दिया चौधरी द्वितीय व प्रियांशु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम में संतोषी देवी, लक्ष्मी देवी ने भी तंबाकू निषेध पर अपने विचार रखे. आंगनवाड़ी कार्यकर्ती भुवनेश्वरी चौधरी, अनीता देवी, सुमन देवी, उषा देवी, सुलोचना देवी, लक्ष्मी देवी, मीनू देवी, चंद्र सिंह, अभिषेक, नागेंद्र सोनिका, सहित अनेक छात्र – छात्राएं, अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित रहे

Related Articles