केदारनाथ उपचुनाव : मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित, विकास कार्यों पर डाला जोर

रुद्रप्रयाग/उखीमठ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के समर्थन में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता और उनके द्वारा उत्तराखंड के विकास के प्रति किए गए प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत “विश्व गुरु” बनने की ओर अग्रसर है और उत्तराखंड भी तेजी से प्रगति कर रहा है। धामी ने केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की श्रद्धा के कारण राज्य में करोड़ों रुपये के विकास कार्य हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की उपलब्धियों पर भी चर्चा की, जिसमें चार धाम यात्रा के लिए दी जा रही बेहतर सुविधाओं और नकल विरोधी कानून के तहत युवाओं को रोजगार मिलने की बातें शामिल थीं। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष झूठ फैलाने में लगा रहता है और इसका परिणाम हाल के चुनावों में देखने को मिला।
जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, तीरथ सिंह रावत, और गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी सहित कई नेताओं ने भी अपनी बातें रखीं। उन्होंने तीर्थाटन और पर्यटन के क्षेत्र में राज्य की अपार संभावनाओं पर चर्चा की और भाजपा सरकार के प्रयासों को सराहा।
इस कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, जिला पदाधिकारी, और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे, जो आगामी उपचुनाव में भाजपा की जीत के लिए समर्पित थे।