पौड़ी गढ़वाल

चकाचौंध वाली लाइटें लगाने पर 35 वाहन चालकों के खिलाफ पौड़ी पुलिस की सख्त कार्रवाई।

पौड़ी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशानुसार जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अनाधिकृत चकाचौंध वाली लाइटें लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए रात्रि में वाहनों की विशेष चेकिंग की गई।

 

चकाचौंध वाली लाइटें दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बन रही थीं, क्योंकि ये लाइटें सामने से आने वाले वाहन चालकों की आंखों में सीधे पड़ती हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। इसी के मद्देनजर 20 सितंबर 2024 की शाम से रात्रि तक पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई, जिसमें 35 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही, उनके वाहनों से अनाधिकृत फ्लैशर लाइट्स को भी हटाया गया।

 

अब तक जनपद पुलिस द्वारा कुल 103 वाहनों पर इस प्रकार की कार्रवाई की जा चुकी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  ने सभी थाना प्रभारियों और यातायात अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस अभियान को और सख्ती से जारी रखा जाए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके।

Related Articles