पौड़ी गढ़वाल

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन तक पहुँचाया पुलिस ने शिक्षा के महत्व का संदेश।*

ऑपरेशन मुक्ति अभियान से सवर रहा गरीब नौनिहालों का जीवन|।

कोटद्वार/नीरज पुरोहित। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (ऑपरेशन मुक्ति) टीम द्वारा कोटद्वार के रेलवे स्टेशन, झंडा चौक, आदि स्थानों पर प्रोजेक्ट हेल्प संस्था के सहयोग से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनता को जागरूक किया गया। जागरुकता कार्यक्रम में नुक्कड़ के माध्यम से लोगों को बताया गया कि बच्चे देश का भविष्य हैं। समाजिक एवं शैक्षिक अधिकारों से वंचित बच्चों को समाज की मुख्यधारा में शामिल किया जाना आवश्यक है। बच्चों को समाज में सम्मान के साथ जीने के लिए भिक्षा न देकर उनके बेहतर भविष्य के लिए उन्हें अच्छे स्कूलों में दाखिला कर शिक्षा दिलाने में योगदान देकर पुण्य के भागी बन सकते हैं।उपस्थित जनता द्वारा पुलिस के इस प्रकार के नुक्कड़ नाटक द्वारा शिक्षा के महत्व को बताने की सराहना की गई। एएचटीयू पौड़ी पुलिस टीम द्वारा “ऑपरेशन मुक्ति” के तहत अब तक 56 असहाय बच्चों का दाखिला स्कूलों में कराया गया है।

Related Articles