देहरादून। दिनांक 30 अगस्त 2024 को शिवसेना के जिला अध्यक्ष निशा मेहरा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती काजल सिंह जी ने ससम्मान श्रीमती सीता थापा जी को महानगर अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की।
इस कार्यक्रम का संचालन मनीषा कुमारी द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर शिवसेना के कई प्रमुख सदस्य और समर्थक उपस्थित रहे, जिन्होंने सीता थापा की नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त किया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान श्रीमती काजल सिंह ने सीता थापा के प्रति अपना विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में महानगर संगठन और अधिक सशक्त और सक्रिय बनेगा। सीता थापा ने भी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का संकल्प लिया और शिवसेना के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने की प्रतिबद्धता जाहिर की।
इस महत्वपूर्ण घोषणा के बाद, शिवसेना के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला और सभी ने एकजुट होकर पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने का संकल्प लिया।