देहरादून
मिशन 4G प्लस ने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजित
देहरादून। मिशन 4G प्लस ने आज माननीय प्रधानमंत्री के हर घर तिरंगा अभियान को लेकर कार्यक्रम ओर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया,इस अवसर पर मिशन 4G के अध्यक्ष सुभाष भट्ट ने कहा मिशन 4G 1000 झंडो को लोगो के घरो तक पहुंचाने का काम करेगे। इस अवसर 4G टीम की तीज उत्सव कार्यक्रम की संयोजक जयोतिका पाण्डेय ने कहा कि आगामी 14 अगस्त को नत्थनपुर मे होने वाले कार्यक्रम मे सैकड़ो की सख्या मे आने वाली महिलाओ को देश का झंडा भेट किया जाएगा,,इस जागरूकता केङ अवसर पर पूनम रावत, राकेश उनियाल, मिनाशी सिंह, नीतू कणडारी,मीरा तिवारी,सविता भट्ट, वी के सुन्दरम, गीतांजलि दत्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।