देहरादून

धादन लगाई धै । धाद के हरेला संकल्प के साथ लोक गीतों और ढोल की थाप के साथ 17 वें दिन भी जारी रही धाद की हरेला यात्रा

धाद की पहल पर हुआ था प्रारम्भ

देहरादून। हरेला 2020 में मालदेवता अस्थल गाँव में नदी किनारे स्मृतिवन की नींव पढ़ी उत्तराखंड की श्रेष्ठ विभूतियों के निमित्त पौधा लगाने के साथ हुई यह पहल में आम समाज जुटा और उन्होंने अपने प्रियजनों के निमित्त पौधे रोपे और उसकी देखरेख रखरखाव की जिम्मेदारी भी ली जिसके चलते बंजर पथरीली जमीन पर आज तीन सौ से ज्यादा पौधे  लहलहा रहे हैं. इस वर्ष भी बड़ी सांख्य में स्मृतिवान में दूर दराज से लोग आकर पौधे लगाने के साथ उको वृक्ष बनाने का संकल्प ले रहे है    धाद का एक माह तक चलने वाला हरेला अभियान में आज स्मृतिवन में पौधा लगाने  वालों का तांता लगा रहा वहीँ पौधरोपण के साथ  पद्मश्री माधुरी बड़थ्वाल के लोक गीतों ने सबको मंत्र मुग्ध कर दिया साथ ही  शांति बिंजोला और सुनीता बहुगुणा की ढोल-दामों की थाप पर लोग जमकर झूमे I इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे रायपुर क्षेत्र के विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि समाज को साथ लेकर इस तरह की पहल को जमीन पर उतारना एक बेहतरीन काम है  धाद की पहचान  लोक पर्वों,  पहाड़ी भोजन और लोक गीतों को आगे बढ़ाने की रही हैं I लेकिन हरेला पर अपनी निरंतरता के साथ उसने प्रकृति और पर्यवरण के सवाल के साथ भी लोगों को जोड़ने में सफलता पायी है कार्यक्रम की शुभारम्भ धाद की उपाध्यक्ष माधुरी रावत द्वारा सबके स्वागत संबोधन के साथ हुई I
धाद के उपाध्यक्ष डी सी नौटियाल ने कहा कि 2010 से हरेला मानते हुए धाद ने इस बार एक अनूठी पहल की है जिससे वे आम जनता के सहयोग से हरेला वन विकसित कर रहे है I जिसके अंतर्गत स्मृतिवन के बाद पुष्पवन मित्रवन बालवन बाल वाटिका के लिए काम किया जा रहा है जिसमे लोग पौधा लगाने के साथ उसे विकसित करने के लिए भी जिम्मेदारी लेते है इस क्रम मे अभी तक 500 पौधों के लिए संकल्प हो चुके है
इस वर्ष की हरेला यात्रा के बारे में बताते हुए  हरेला देहरादून की संयोजक अर्चना ने बताया  हरेला यात्रा गाँधी पार्क से शुरू होते हुए अब तक आई. आर. बी. द्वितीय झंझारा, दून वर्ल्ड स्कूल, राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय गल्जवाड़ी, विकास लोक लोअर नत्थनपुर, सुशीला मेडिकल कॉलेज,  राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नत्थनपुर, जि. जि. आई. सी. कॉलागढ, आई. टी. एम . कॉलेज , दत्ता इन्कलेव, बाल वन आदि मे हरेला मानते हुए स्मृति वन पहुंची है I
इस अवसर  पर ग्राम प्रधान अस्थल आरती खन्ना ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वो उस अस्थल गाँव की प्रधान है जहाँ स्मृति वन है I उन्होंने कहा कि धाद ने नदी के एक बंजर किनारे पर वन बनाकर मिसाल पेश की है I आज वे जहाँ भी मीटिंग या कार्यक्रम मे जाती है लोग स्मृति वन के नाम से अस्थल गाँव को पहचानते है Iआयोजन का संचालन सुशील पुरोहित ने किया
आयोजन के साथ रोहित मालकोटि , कांता घिलडियाल, इंदु भूषण सकलानी, दीपक खाड़का, संगीता जोशी, अनुभा गुप्ता,  रेखा रावत, लक्ष्मी रावत, महादेव बहुगुणा, कमलेश कुकरेती, सुरेश कुकरेती, आभा बर्थवाल ने पौधरोपण किया
इस अवसर पर किशन सिंह नेगी विधायक प्रतिनिधि, डॉ जयंत नवानी, आशा डोभाल, वीरेंद्र खंडूरी, सुरेंद्र अमोली, दयानन्द डोभाल साकेत रावत, चंद्र बाला शुक्ला, कंचन बुटोला, विकास बहुगुणा के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Related Articles