देहरादून

भ्रातृ मिलन समिति की बैठक बद्रीपुर स्थित नाइन पाम वैडिंग प्वाइंट में सम्पन्न

देहरादून। आज दिनांक 30/07/2023 को भ्रातृ मिलन समिति की बैठक बद्रीपुर स्थित नाइन पाम वैडिंग प्वाइंट में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पं श्री प्रभु दत्त पुरोहित जी द्वारा की गयी।बैठक में सर्व प्रथम सभी नये सदस्यों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। बैठक में निम्न प्रस्ताव प्राप्त हुए
1- से नि प्रधानाचार्य श्री देवी शरण पुरोहित जी ने समिति के संविधान निर्माण एवं समिति की कार्यकारिणी को गठित करने का प्रस्ताव दिया। जिसमें अध्यक्ष/महासचिव/और कोषाध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष, सहसचिव , प्रचार सचिव, आडिटर के निर्वाचन का प्रस्ताव दिया।
सभी सदस्यों ने प्रस्ताव पर अपनी सहमति ब्यक्त की और संविधान निर्माण हेतु तीन सदस्यीय कमेटी को बायलाज तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी:-
1- श्री देवी शरण पुरोहित (से.नि. प्रधानाचार्य)
2- श्री जगदीश प्रसाद पुरोहित (से.नि.प्रधानाचार्य)
3- पं श्री प्रभु दत्त पुरोहित (से.नि. कैप्टन)
प्रस्ताव 2- समिति के संविधान निर्माण के पश्चात समिति की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।
प्रस्ताव 3- समिति की बैठक तीन माह में एक बार अर्थात वर्ष में केवल चार बैठकें ही की जाय और हर बैठक में सहयोग राशि नियमित बैठक के दिन ही निर्धारित 100/ प्रति सदस्य लिया जाए।
समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री प्रकाश पाण्डेय जी ने प्रस्ताव रखा कि जब भी बैठक हो सभी सदस्य परिवार सहित प्रतिभाग करें।
इस प्रस्ताव पर सभी सदस्यों ने सहमति ब्यक्त की।
इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों को जलपान की ब्यवस्था पं श्री प्रभु दत्त पुरोहित जी की ओर से प्रदान किया गया।बैठक स्थल हेतु किसी प्रकार का शुल्क नहीं दिया गया।
इस अवसर पर भ्राति समिति के निम्न सदस्य श्री जगदीश प्रसाद पुरोहित जी, श्री प्रभु दत्त पुरोहित जी, श्री देवी शरण पांडेय जी,श्री सुरेश नंद पुरोहित जी सपरिवार
,श्री रेवती नंद पुरोहित जी, श्री अनिल पुरोहित जी,श्री शिव प्रसाद पाण्डेय जी,श्री नरेन्द्र दत पुरोहित सैलाकुई,श्री भगवती प्रसाद पुरोहित, श्री कुशलानंद पुरोहित , श्री प्रकाश पांडेय जी सपरिवार, श्री ई आशुतोष पुरोहित जी, पं श्री पंकज पुरोहित, श्री स्वदेश पुरोहित, श्रीमती सुमेधा पुरोहित, श्रीमती सविता पुरोहित, श्रीमती श्री प्रकाश पाण्डेय जी, श्रीमती श्री सुरेशानंद पुरोहित जी, श्रीमती श्री अरबिंद पुरोहित जी, श्री भानु प्रकाश पुरोहित जी,नीरज पुरोहित जी
,श्री आशीष पांडेय जी, श्री साकेत पुरोहित जी, श्री सुभाष चन्द्र पुरोहित, श्री दीपक पुरोहित, dr रामशरण पांडे जी उपस्थित रहे ।

 

Related Articles