खेलहेल्थ

नशे के खिलाफ ऋषभ ने लगाई 150 km की दौड़ ।।

पहले भी लगा चुके हैं 115 km की दौड़।

गौचर। जनपद रुद्रप्रयाग के ग्राम पंचायत कोठगी निवासी ऋषभ मिंगवाल द्वारा पहाड़ों में बढ़ते नशे की खिलाफ रन फ़ॉर हिल्स का आयोजन किया जाता रहा है । इसी क्रम में आज 18 नवम्बर को ऋषभ मिंगवाल द्वारा गौचर मेला ग्राउंड से श्री बद्रीनाथ धाम तक करीब 150km दूरी की दौड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके पहले चरण में आज का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है वह गौचर से जोशीमठ तक का रखा गया है ।

आज रात्रि विश्राम का कार्यक्रम जोशीमठ में रखा गया है व कल की दौड़ सुबह जोशीमठ से लेकर श्री बद्रीनाथ धाम तक पूर्ण की जायेगी। आपको बता दे कि इससे पूर्व भी ऋषभ मिंगवाल द्वारा रुद्रप्रयाग कोटेश्वर मंदिर से केदारनाथ धाम तक की दूरी लगभग 115km को मात्र 10 घंटे के अंदर पूर्ण की जा चुकी है। बताते चले कि आज की दौड़ ऋषभ मिंगवाल द्वारा प्रातः 7 बजकर 30 मिनट पर प्रारंभ की गई। दौड़ को हरी झंडी दिखाकर नगर पालिका परिषद गौचर के पूर्व अध्यक्ष मुकेश नेगी, सभासद अजयकिशोर भण्डारी, महिला पतंजलि योगपीठ रुद्रप्रयाग, चमोली की बहनों, ग्राम प्रधान कोठगी हरेंद्र सिंह जग्गी, डॉ शिखा नेगी व क्षेत्रीय जनता ने किया। खबर लिखे जाने तक ऋषभ मिंगवाल लंगासु तक बिना रुके, बिना थके अपनी दौड़ को जारी रखे हुए है।

Related Articles