हेल्थ
सोमाक्क्ष हेल्थकेयर ने किया मरीजों का फ्री चेकअप
देहरादून: दुर्गा माता मंदिर बंजारावाला में रविवार को कारगी रोड स्थित सोमॉक्क्ष हेल्थ केयर सेंटर की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हड्डियों और दांतों के मरीज का मुफ्त चेकअप किया गया। इस दौरान दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सौम्या मित्तल और हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ए मित्तल की ओर से 170 के करीब मरीजों का निशुल्क चेकअप किया गया। इस मौके पर मरीजों को परामर्श के साथ मुफ्त में दवा वितरण, ब्लड प्रेशर, शुगर और खून की जांच भी की गई। साथ ही मरीजों को सही खान-पान और हड्डियों व दांतों से संबंधी रोगों की रोकथाम एवं बचाव के बारे के बारे में भी बताया गया। इस मौके पर नवीन शर्मा, आलोक बहुगुणा, पूजा जोशी, भाजपा युवा नेता विजय भट्ट, रजत गौड़ आदि ने शिविर में सहयोग किया।