उत्तराखंडरूद्रप्रयाग

पशुपालन विभाग ने फाटा में लगाया घोड़े- खच्चरों का मेडिकल शिविर

रिपोर्ट/नितिन जमलोकी

फाटा।   बाबा केदारनाथ धाम की यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां चल रही हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी विभागों के अधिकारी यात्रा पड़ावों में व्यप्त अनिमियताओं के निराकरण में सक्रिय हैं। यात्रा के दृष्टिगत आज पशुपालन विभाग की ओर से न्याय पंचायत फाटा के मैखण्डा में  घोड़े-खच्चरों की जांच हेतु  मेडिकल शिविर लगाया गया।

फाटा स्थित पशुपालन विभाग के चिकित्सक डॉ अमित सिंह ने बताया कि विभाग ने केदारनाथ यात्रा  पैदल मार्ग पर चलने वाले घोड़े खच्चरों का मेडिकल चेकअप  21 मार्च से प्रारम्भ किया है। जिसमे आज 50 घोड़े – खच्चरों की जांच की गयी।

सोमवार को पशुपालन विभाग की ओर से मैखण्डा (फाटा ) में घोड़े खच्चरों का स्वास्थ्य परीक्षण  व बीमा शिविर लगाया गया , स्वास्थ्य परीक्षण के बाद विभाग द्वारा 50 घोड़े – खच्चरों का मेडिकल सर्टिफिकेट जारी किया गया। मेडिकल कैम्प में मैखण्डा, खड़िया ,धानी एवम रैल गांव के खच्चर स्वामियों द्वारा अपने जानवरों का मेडिकल परीक्षण करवाया गया।


साथ ही जिला पंचायत विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि 1 अप्रैल से घोड़े खच्चरों का लाइसेंस बनाने हेतु कैम्प लगाया जायेगा।

 

Related Articles