देहरादून

अनुज पुरोहित का एक और धमाकेदार गढ़वाली गीत का हुआ विमोचन

इससे पूर्व नंदा जागर मचा चुका है धूम।।

देहरादून।  उत्तराखंड के उभरते हुए कलाकार अनुज पुरोहित का एक और गढ़वाली गीत तेरी आंखि छिन नशीली का विमोचन पूर्व जिला पंचायत सदस्य और 4G ग्रुप के संस्थापक श्री सुभाष भट्ट जी के द्वारा किया गया। भट्ट ने गाने की तारीफ करते हुए पुरोहित को हार्दिक बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी । वहीं नगर निगम देहरादून मे स्वच्छता मिशन के ब्रांड एंबेसडर डॉक्टर राकेश डंगवाल ने भी गाने को सराहते हुए उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी, और आगे भी ऐसी नए-नए गाने निकालने के लिए अनुज पुरोहित को उत्साहित किया गया । वहीं डॉ राकेश उनियाल जी ने बताया कि स्थानीय उभरते कलाकारों को मौका मिलता रहना चाहिए तथा आगे मंच मिलना चाहिए जिससे आगे भी हमारी संस्कृति ऐसे ही जीवित रहे और हमारे उभरते युवा कलाकारों को प्रोत्साहन मिलता रहे। आपको बताते चलें कि इससे पूर्व भी अनुज पुरोहित द्वारा नंदा जागर का सुंदर भजन आ चुका है ।इसके अतिरिक्त अनुज विभिन्न गढ़वाली वीडियो में एक कलाकार के रूप में भी अपने को प्रस्तुत कर चुके हैं। मूलता जनपद रुद्रप्रयाग के पाली जय खंडा गांव के निवासी अनुज वर्तमान में देहरादून से पढ़ाई के साथ साथ सामाजिक कार्यों में प्रमुखता से नजर आते हैं। पुरोहित ने बताया कि गाने में जिकुड़ा, स्येली,कबलाट जैसे शब्दों को रखा गया है जो लगभग विलुप्त की कगार पर हैं। गाना रांशु मंडाण यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है, गाने को विजय पाल जी ने अपने खूबसूरत म्यूजिक देकर इसे सजाया है और फिल्मांकन राहुल कठैत जी के द्वारा किया गया है वही शिवानी ने अपनी खूबसूरत अदाओं और डांस से गाने को और भी संजोया है, कार्यक्रम में डॉ राकेश डंगवाल जी, डॉ राकेश उनियाल जी, राजेश बजाज जी, अंकेश खाली जी, बालावाला मंडल भाजपा की मीडिया प्रभारी प्रभा भंडारी गुसाई जी तथा अन्य  काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

वीडियो का प्रोमो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। 👇👇👇

YouTube player

Related Articles