ऊधमसिंह नगर

विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने एसपी सिटी को सौंपा ज्ञापन

रूद्रपुर। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एसपी सिटी मनोज कत्याल एवं कोतवाली में एसएसआई कमल हसन से मिलकर एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। उन्होंने एसपी सिटी को  ज्ञापन दिया। एसपी सिटी को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि  15 फरवरी को एक महिला ने अपने यूट्यूब चैनल अकाउंट से एक वीडियो अपलोड किया। जिसमें हिंदू धर्म के आराध्य प्रभु श्री राम के नाम को लेकर आपत्तिजनक शब्द कहे हैं तथा सनातन व शौर्य के प्रतीक भगवा ध्वज को आतंकवाद से जोड़कर भगवा आतंकवाद जैसे शब्दों का उच्चारण किया गया। महिला ने श्री राम व ध्वज भगवा को लेकर अनर्गल बातें कहीं। जिससे समस्त हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। वीडियो में कही गई बाते समाज में वैमनस्य की भावनाएं, विभिन्न वर्गों के बीच शत्रुता, घृणा पैदा करने के इरादे से की गई हैं ।आरोपी महिला के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। कार्रवाई न होने पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में सुल्तान सिंह, वीरेंद्र यादव, जोगेंद्र सिंह,हैप्पी चैहान,सुधीर देओल, पुलक सरकार, मनीष रघुवंशी, मुकेश चैहान, दीपक कश्यप, अंकित सिंह, सुधाकर द्विवेदी, प्रवेश सिंह, शिव शंकर गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Related Articles