ऊधमसिंह नगर

युवक ने ससुराल आकर की आत्महत्या,फांसी लगा कर दी जान।

काशीपुर  ससुराल आए युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मोहल्ला टांडा उज्जैन निवासी अशोक कुमार ने अपनी बेटी तुलसी का विवाह छह साल पहले यूपी के ग्राम फतेहगढ़, संभल निवासी महेंद्र सिंह (26) पुत्र झाझन सिंह के साथ किया था। लगभग 15 दिन पहले महेंद्र अपनी ससुराल में आया था।

शाम वह खाना खाकर कमरे में सो गया था। सुबह जब परिजन उठे, तो उन्होंने उसे पंखे पर रस्सी से बने फांसी के फंदे से लटका देखा। उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने बताया कि मृतक अपने घर में दर्जी का काम करता था। उसी से अपना जीवन यापन करता था। आत्महत्या किस कारण से की गई है। इसका अभी पता नहीं चल सका है।

 

Related Articles