ऊधमसिंह नगर

पेड़ से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

काशीपुर : बीती शाम नेपा के जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बिहार के गांव कटैया केसरी मठिया जिला छपरा निवासी सूरज (21) पुत्र हरीलाल राम क्षेत्र के गांव रामजीवनपुर में अपने ताऊ राजदेव पुत्र मुखीराम के यहां रहकर मेहनत मजदूरी करता था। बीते रोज वह अपने ताऊ के यहां काम कर रहा था। दोपहर करीब दो बजे वह खाना खाने के लिए निकला था। इसके बाद से वह गायब हो गया। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई अतापता नहीं चल पाया। बीती शाम कुछ लोगों ने चांदपुर के नेपा जंगल में एक युवक का शव पेड़ पर लटका देखा। मृतक की शिनाख्त सूरज पुत्र हरीलाल राम के रुप में हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के तीन भाई व एक बहन है। सभी भाई-बहन अविवाहित हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

Related Articles