रूद्रप्रयाग

न्याय पंचायत गुप्तकाशी के पंचायत प्रतिनिधियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

गुप्तकाशी। आज दिनांक 15 दिसम्बर 2022 को विकास खण्ड ऊखीमठ की न्याय पंचायत गुप्तकाशी के पंचायत प्रतिनिधियों एवं रेखीय विभाग के कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम राजकीय इंटर कॉलेज कोटमा में सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक डॉ० सुभाष चन्द्र पुरोहित ने सतत विकास लक्ष्य की 09 थीम पर विस्तार से बताया कि किस प्रकार से एक उन्नत आजीविका गाँव की संकल्पना की जा सकती है । जिससे गाँव के युवाओं एवं महिलाओं को सरकारी योजनाओं एवं समूहों के माध्यम से आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जाए । सतत विकास लक्ष्य 2030 हासिल करने के लिए आवश्यक है कि हम प्राथमिकता से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपनी पंचायतों की योजनाएं निर्मित करें।
इस अवसर प्रशिक्षक डॉ० किरण जयदीप ने बताया कि महिला हितैषी गाँव में महिलाओं को भी पंचायतों की योजनाओं के निर्माण में भागीदारी करनी चाहिए । सरकारी योजनाओं का फायदा किस तरह महिलाएं ले सकती हैं इस पर विस्तार से समझाया ।

Related Articles