पौड़ी गढ़वाल

पोस्ट आफिस बंद रहने से लोग रहे परेशान

पौड़ी- केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर केंद्र व राज्य सरकार पर श्रमिक विरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाते हुए सोमवार को पोस्ट आफिस, के साथ ही भोजनमाता, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कार्यबहिष्कार किया। इस दौरान बैंक व पोस्टआफिस में आए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
केंद्र व राज्य सरकार पर श्रमिक विरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाते हुए सैन्टर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस से जुड़े यूनियनों ने सोमवार को कार्यबहिष्कार किया। इस दौरान शहर के पोस्ट आफिस भी बंद रहे। पोस्ट आफिस कर्मचारियों ने मुख्य डाकघर में धरना दिया। वहीं, सीटू से जुड़े भोजनमाता, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय के बाहर स्व.हेमवती नंदन बहुगुणा की मूर्ति पर धरना दिया। इस दौरान हड़ताली कर्मचारियों ने न्यूनतम वेतन 24 हजार करने, निजीकरण बंद करने, केंद्रीय व राज्य सरकार के रिक्त पदों पर नियमित भर्ती जल्द शुरू करने सहित विभिन्न मांगों को जल्द हल करने की माग उठाई गई। इस दौरान डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को भी ज्ञापन भेजा गया। इस मौके पर ऐश्वर्या जुयाल, माहेश्वरी, रेखा, लक्ष्मी देवी, बीरा देवी, सुरेंद्र रावत आदि शामिल थे।

Related Articles