रूद्रप्रयाग

केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ावों पर सुलभ शौचालय नहीं, यात्रियों को होती है असुविधा

केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ावों में शौचालय न होना दुर्भाग्यपूर्ण – श्रीकेदारधाम होटल एशोसिएशन

रिपोर्ट/नितिन जमलोकी

फाटा।  चारधाम यात्रा में प्रमुख स्थान रखने वाले केदारनाथ  धाम के यात्रा पड़ावों में अदद सुलभ शौचालय न हो पाना सरकार एवम प्रशासन की सबसे बड़ी कमी है।
केदारनाथ यात्रा के प्रमुख पड़ाव फाटा एवम सीतापुर में कोई भी सुलभ शौचालय सरकार के द्वारा नही बनाया गया है, जबकि यात्रा काल मे इन स्थानों पर यात्रियों की भीड़ रहती है, शौचालय न हो पाने से यात्रियों को बड़ी असुविधा से गुजरना पड़ता है, श्रीकेदारधाम होटल एशोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम गोस्वामी ने बताया कि पूर्व में कई बार जिलाधिकारी महोदय तथा जिला पंचायत अधिकारी को इस समस्या से अवगत कराया गया था परन्तु आज तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है।


क्षेस सीतापुर आशीष कुनियाल ने बताया कि सीतापुर केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव है परन्तु यहां पर बाजार में शौचालय की समस्या कई वर्षों से बनी हुई है। स्थानीय व्यपारियों द्वारा प्रशासन से मांग की गयी है कि यात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व जल्द यात्रा के प्रमुख पड़ावों में सुलभ शौचालय के निर्माण प्रारम्भ किये जायें, जिस से यात्रियों को शौचालय सम्बन्धी असुविधा से निजात मिले

Related Articles