रूद्रप्रयाग

राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में मास्टर ट्रेनर ने दी छात्रों को रैपलिंग की जानकारी

रुद्रप्रयाग।  आपदा प्रबंधन विभाग एवम रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन मास्टर ट्रेनर सीमा रावत ने प्रतिभागियों को रैपलिंग एवम जुमारिंग की जानकारी एवम फील्ड डेमो प्रशिक्षण दिया।


प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में रेडक्रॉस राज्य शाखा से आये महासचिव डॉ एम एस अंसारी, उप सचिव हरीश चंद्र शर्मा द्वारा रेडक्रॉस के क्षेत्र में विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में राजकीय महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ जगमोहन रावत ने प्रतिभागियों को रेडक्रॉस की जानकारी देने के साथ ही रेडक्रॉस के क्षेत्र में किये गये कार्यों की सराहना की। डॉ दुर्गेश नौटियाल ने हाईजीन पर प्रतिभागियों को जानकारी दी। रेडक्रॉस राज्य शाखा से हरीश चंद्र शर्मा ने प्रतिभागियों को वॉश पीमेर पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी एंड साइको शोसल सपोर्ट आदि विषयों पर जानकारी दी। प्रशिक्षण का संचालन राज्य प्रतिनिधि मुंशी चैमियाल ने किया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर राजवेंद्र रावत, जसपाल भारती सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles