उत्तरकाशीहेल्थ

इस जनपद के 46 गांव होंगे तम्बाकू मुक्त

उत्तरकाशी। सीडीओ गौरव कुमार ने शनिवार को तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंन्तर्गत जिला स्तरीय समन्वयन समिति, प्राधिकृत निगरानी समिति व छापामार दल की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि आगामी 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर सभी स्कूली और विभागों में अधिकारियों व कर्मचारियों को तंबाकू मुक्त शपथ दिलाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के 46 गांवों को तंबाकू मुक्त करने के लिए वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिला सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीडीओ गौरव कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा मार्ग, धार्मिक स्थल तथा स्कूल-कॉलेजों की परिधि में तम्बाकू उत्पादों के खरीद व बिक्री पर प्रतिबंध लगाएं।

Related Articles