टेक्नोलॉजीहरिद्वार
कोनिका मिनॉल्ट ने लगाई न्यू प्रोडक्ट की प्रदर्शनी
आज हरिद्वार में होटल legrand में जापानी कंपनी कोनिका Minolta ने अपने authorised partner न्यूकोन इक्विपमेंट्स के साथ अपने प्रिंटर/कोपियर मशीनों की नई रेंज की प्रदर्शनी लगाई।
इस इवेंट में कंपनी के जोनल सेल्स मैनेजर रचित गुप्ता जी भी उपस्थित रहे।
इस इवेंट में 30 से अधिक लोगो ने प्रोडक्ट्स की जानकारी ली तथा काफी लोगो ने अपने मनपसंद मशीन बुक करवा के कंपनी द्वारा दी गई छूट का लाभ उठाया एवम सरप्राइज़ गिफ्ट भी प्राप्त किया।
इवेंट में सभी लोगो ने मशीनों की कलर क्वालिटी एवम परफॉर्मेंस की बहुत सराहना की।
न्यूकन इक्विपमेंट्स के डायरेक्टर कमल वर्मा ने बताया की कंपनी द्वारा ऐसे ही एग्जिबिशन 30 मार्च को उत्तरकाशी में भी लगाई जा रही है।